वांटेड अपराधी मुन्नावर खान को पुलिस ने दबोच लिया है. यह अपराधी भारत में धोखाधाड़ी करके कुवैत भाग गया था. इसी के बाद अब सीबीआई को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. अपराधी को पकड़ लिया गया है और फरार अपराधी को कुवैत से भारत लाया गया है.
सीबीआई वांटेड अपराधी मुन्नावर खान को कुवैत से भारत लेकर हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंची है. इंटरपोल की मदद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कुवैत पुलिस और भारत की एजेंसियों ने इस अपराधी को दबोचने में अहम भूमिका निभाई.
क्या है आरोप?
मुन्नावर खान पर बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी करने का आरोप है. मामला सीबीआई, एसटीबी चेन्नई ने साल 2011 में दर्ज किया था. धोखाधड़ी के बाद मुन्नावर खान कुवैत भाग गया था और अदालत ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.
CBI को मिली बड़ी कामयाबी
सीबीआई ने फरवरी 2022 में इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी कराया था. कुवैत पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और अब उसे भारत लाकर सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है. पिछले कुछ सालों में सीबीआई ने इंटरपोल चैनल्स की मदद से 130 से ज्यादा फरार अपराधियों को वापस भारत लाने में सफलता पाई है.
हरियाणा के वांटेड गैंगस्टर को भी लाया गया भारत
इससे पहले हाल ही में हरियाणा के कुख्यात और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कम्बोडिया से भारत लाया गया था. हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कम्बोडिया में उसे गिरफ्तार किया और फिर उसे भारत लाया गया. साथ ही मैनपाल बादली पर 7 लाख का इनाम भी घोषित था. बादली की गिरफ्तारी से हरियाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली.
दरअसल,मैनपाल बादली 29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से बाहर आया था. इसी के बाद वो विदेश जाकर वहां से ही अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा था. मैनपाल पर हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. साथ ही उस पर जेल में रहते हुए भी हत्या करने का आरोप है. साल 2000 में उसने अपने चाचा की हत्या को अंजाम दिया था. साथ ही हरियाणा पुलिस की लिस्ट में मैनपाल बादली नंबर-1 मोस्ट वांटेड बदमाश है.