जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. पूरी आप पार्टी इसका विरोध कर रही है. आप सांसद संजय सिंह विधायक विधायक की नजरबंदी को लेकर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे. यहां वे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया.

आप सांसद संजय सिंह और आप नेताओं का आरोप है कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है. संजय सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूं. लोकतंत्र में हक के लिए आवाज उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है.

उन्होंने कहा कि आज मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था, लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है. मुझे इमरान हुसैन और साथियों को गेस्ट हाउस से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.

संजय सिंह को फारुख अब्दुल्ला से भी नहीं दिया मिलने

हाउस अरेस्ट की खबर लगते ही पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला संजय सिंह से मुलाकात के लिए पहुंचे. हालांकि उन्हें भी मुलाकात नहीं करने दी गई. उन्हें भी गेट के बाहर से ही बातचीत करनी पड़ी. इसको लेकर संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि बहुत दुःख की बात है जम्मू कश्मीर के कई बार मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर फारूक अब्दुल्ला जी पुलिस द्वारा मुझे हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पाकर मुझसे मिलने सरकारी गेस्ट में आये उन्हें मिलने नहीं दिया गया. ये तानाशाही नहीं तो और क्या है?

इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पुलिस पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री जो कि मौजूदा मुख्यमंत्री के पिता जी हैं, उन्हें भी संजय सिंह से उन्ही के राज्य में मिलने नहीं दिया जा रहा? ये सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है.

पूर्व सीएम आतिशी ने लिखा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. तानाशाही अपने चरम पर है. हमारे सांसद संजय सिंह श्रीनगर पहुंचे थे ताकि मेहराज मलिक की अवैध गिरफ्तारी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस और धरना कर सकें, लेकिन BJP इतनी बौखलाई हुई है कि हमारे नेताओं को गेस्ट हाउस में ही कैद कर लिया गया. ये अघोषित आपातकाल है.

क्या है पूरा मामला?

जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करने और अधिकारियों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप है. गिरफ्तारी के पीछे पुलिस ने 18 एफआईआर और कई जन शिकायतों का हवाला दिया है.

By Tota

Leave a Reply