केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पांच और एयरपोर्ट पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआई-टीटीपी) की शुरुआत की. ये पूर्व-सत्यापित भारतीय नागरिकों और प्रवासी भारतीय (ओसीआई) कार्ड धारकों की आव्रजन प्रक्रिया को तेज करता है.

यह विशेष पहल सबसे पहले जुलाई 2024 में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू की गई थी. दो महीने बाद इसे सात और हवाई अड्डों-मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि और अहमदाबाद में शुरू किया गया. अब गुरुवार को एफटीआई-टीटीपी लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, कोझिकोड और अमृतसर में शुरू किया गया.

अब कुल कितने एयरपोर्ट पर ये सेवा

  1. IGI दिल्ली
  2. मुंबई एयरपोर्ट
  3. चेन्नई एयरपोर्ट
  4. कोलकाता एयरपोर्ट
  5. बेंगलुरु एयरपोर्ट
  6. हैदराबाद एयरपोर्ट
  7. कोच्चि एयरपोर्ट
  8. अहमदाबाद एयरपोर्ट
  9. लखनऊ एयरपोर्ट
  10. तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट
  11. तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट
  12. कोझिकोड एयरपोर्ट
  13. अमृतसर एयरपोर्ट

अमित शाह ने क्या कहा?

गृह मंत्री अमित शाह ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कहा, फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन: ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम आव्रजन को सरल, तेज और बाधा मुक्त बनाता है. उन्होंने बताया, इस कार्यक्रम का सबसे ज्यादा लाभ ओसीआई कार्डधारकों और विदेश यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को मिलेगा. अब तक तीन लाख लोगों ने पंजीकरण कराया है. 2.65 लाख लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया है. केंद्रीय मंत्री ने इस सेवा को अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय बताया.

उन्होंने कहा, आज का दिन प्रधानमंत्री मोदी के उस दृष्टिकोण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जिसके तहत गति, कौशल और संभावनाओं को एक ही कार्यक्रम में एकीकृत किया गया है, जिसका उद्देश्य आव्रजन सेवाओं को बढ़ाना है. अधिकारियों ने बताया कि यह कार्यक्रम त्वरित आव्रजन मंजूरी सुनिश्चित करता है और अब तक ई-गेट्स के जरिए हजारों यात्रियों को तेजी से आव्रजन मंजूरी मिल चुकी है. पीएम मोदी ने हमेशा कहा है कि प्रौद्योगिकी उपकरणों के साथ-साथ हमें विश्वास बढ़ाने वाले के रूप में भी काम करना होगा.

सर्विस का क्या है उद्देश्य?

एफटीआई-टीटीपी ‘विकसित भारत@2047′ विजन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है. इसका उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय आव्रजन सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा सहज और सुरक्षित हो सके. शुरुआत में, यह सुविधा भारतीय नागरिकों और ओवरसीज़ सिटिजनशिप ऑफ़ इंडिया (ओसीआई) कार्डधारकों के लिए निशुल्क शुरू की गई है.

ऐसे उठाएं इसका लाभ

एफटीआई-टीटीपी को ऑनलाइन पोर्टल: https://ftittp.mha.gov.in के माध्यम से लागू किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए आवेदकों को अपना विवरण भरकर और आवश्यक दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करके ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आवेदकों का बायोमेट्रिक डेटा या तो विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) में या हवाई अड्डे से गुजरते समय लिया जाएगा.

पंजीकृत यात्रियों को ई-गेट पर एयरलाइन द्वारा जारी बोर्डिंग पास और उसके बाद अपना पासपोर्ट स्कैन करना होगा. आगमन और प्रस्थान दोनों बिंदुओं पर यात्री के बायोमेट्रिक्स को ई-गेट पर प्रमाणित किया जाएगा. यह सफल होने पर ई-गेट अपने आप खुल जाएगा और आव्रजन मंजूरी मान ली जाएगी.

By Tota

Leave a Reply